खाल

खाल के अर्थ :

खाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • skin
  • hide

खाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्वचा, चाम
  • नीची भूमि
  • खाड़ी खलीज
  • मृत देह की चमड़ी
  • मनुष्य, पशु आदि के शरीर का ऊपरी आवरण , चमड़ा , त्वचा
  • किसी चीज का अंगीभूत आवरण , जैसे,—बाल की खाल
  • खाली जगह, अवकाश
  • धौंकनी, भाथी
  • आधा चरसा , अधौड़ी
  • आवरण
  • गहराई, निचाई
  • धौकनी , भाथी
  • मृत शरीर

    उदाहरण
    . कहि तू अपने स्वारथ सुख को रोकि कहा करिहै खलु खलाहि ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का काला दाग, तिल

    उदाहरण
    . अंदाज से जियादा निपट नाज खुश नहीं । जो खाल अपने हद से बढ़ा सो मसा हुआ ।

  • अभिमान, अहंकार, गरूर
  • माता का भाई, मामा
  • मृत पशुओं की उतारी हुई छाल जिससे जूते आदि बनते हैं
  • शरीर पर का चमड़ा

खाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खाल से संबंधित मुहावरे

खाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्वचा, चमड़ा, माथी की धौकनी

खाल के अवधी अर्थ

खालि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़ा

विशेषण, पुल्लिंग

  • नीचा, गहरा

खाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्वचा, चमड़ी, मृत पशुओं के शरीर पर से खींच कर उतारी हुई त्वचा जिस पर बाल या रोयें हों. जैसे- भैंस, बकरी, शेर आदि की खाल. 2. छिलका

खाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाल, चमड़ी, त्वत भी प्रयुक्त (कु० को० ना०/69)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहते हुए पानी को रोककर बनाया गया पानी भरा गड्ढा, बहते हुए गधेरौं (जलधाराओं) के मार्ग में जो जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाता है, खाव भी प्रयुक्त, स्खलन

खाल के गढ़वाली अर्थ

खाळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का पोखर, जोहड़, कुण्ड, ताल, दो पहाड़ों के बीच ऊंचाई पर घिरा गहरा जलयुक्त गर्त्त, बरसाती पानी का कुंड, ताल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो पहाड़ियों के बीच का समतल भूमि वाला रिहायशी या कारोबारी स्थान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का ऊपरी आवरण, चमड़ी, त्वचा

Noun, Masculine

  • pond in high lands formed with rain water of surrounding hills.

Noun, Feminine

  • saddle between two hillocks.

    उदाहरण
    . उदा- गुमखाळ, पौखाळ, द्वारीखाळ आदि (ये नाम ऐसी खाळों के हैं जहां पर बसागत है, दुकानें हैं)।


Noun, Masculine

  • skin, hide.

खाल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • नीचा

खाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्वचा, चमड़ी, मरे पशु का सम्पूर्ण चमड़ा

खाल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खाडी; खाली जगह ; नीची भूमि

    उदाहरण
    . नागरिया तजि गंग कौन कर हावनडोली खाल को ।

  • चमडा , चर्म

    उदाहरण
    . खलनि की खालनि खिलौना लौं खिलायेंगे ।

  • गड्ढा

    उदाहरण
    . भूषन भनत गढ़ नाले पर खाले भिरे, देखें दोऊ दीन पै न एको करकन के । . पुनि पाछै अब सिंधु बढ़त है, सूर खाल किन पाटत।

खाल के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • नीचा;

    उदाहरण
    . ई जमीन खाल बिआ, एहिसे पानी लाग जात बा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्वचा;

    उदाहरण
    . मारके तोहार खाल खींच लेब।

  • गड्ढा;

    उदाहरण
    . पानी जमा होखे खातिर एहिजा खाल खान द।

  • छाल;

    उदाहरण
    . मारके तोहरा देह के खाल छोड़ा देब।

Adjective

  • low.

Noun, Masculine

  • skin.
  • pit.
  • rind, bark.

खाल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • चमड़ा, चमड़ी, जीवजंतु के शरीर का बाहरी आवरण; (सं.खात) गढ़ा, नीची जमीन; खाली भूमि

खाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काँच चाम
  • खाल खीचब

सकर्मक क्रिया

  • शरीरसँ चाम निकालब
  • गहीर भूमि

Noun

  • hide

Transitive verb

  • flay.
  • low land.

खाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़ा, त्वचा, नाला

अन्य भारतीय भाषाओं में खाल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

खाल - کھال

पंजाबी अर्थ :

खल्ल - ਖੱਲ

गुजराती अर्थ :

खाल - ખાલ

चामड़ी - ચામડી

त्वचा - ત્વચા

कोंकणी अर्थ :

कात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा