ख़ाली

ख़ाली के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़ाली के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके अंदर कुछ न हो, जिसके अंदर का स्थान शून्य हो, जिसके अंदर कोई चीज़ न हो, जो भरा न हो, रीता, रिक्त, जैसे—ख़ाली लोटा, ख़ाली बर्तन
  • जिस पर कुछ न हो, जिस पर कोई वस्तु या व्यक्ति न हो, जिस पर कुछ स्थित न हो, जैसे—ख़ाली कुर्सी, ख़ाली मेज़

    उदाहरण
    . कुर्सी ख़ाली करना, मेज़ ख़ाली करना।

  • जिसमें कोई एक विशेष वस्तु न हो, किसी विशेष वस्तु से शून्य

    उदाहरण
    . जंगल जानवरों से ख़ाली हो गया। . हमारा मकान ख़ाली कर दो।

  • रहित, विहीन

    उदाहरण
    . शुभ आचार धर्म को ज्ञानी रह्यो तनय ते खाली। . उनकी कोई बात मतलब से ख़ाली नहीं होती।

  • (व्यक्ति) जिसे कुछ काम न हो, जो किसी कार्य में न लगा हो

    उदाहरण
    . अब हम ख़ाली हैं, लाओ तुम्हारा काम देख लें।

  • (वस्तु) जो व्यवहार में न हो या जिसका काम न हो, जो इस समय उपयोग में न आ रहा हो

    उदाहरण
    . इतने खेत ख़ाली पड़े हैं। . चाकू ख़ाली हो गया तो इधर लाओ।

  • व्यर्थ, निष्फल

    उदाहरण
    . पुनि लक्ष्मी हित उद्यम करै। अरु जब उद्यम खाली परै। तब वह रहै बहुत दुख पाई। . तुम्हारा प्रयत्न ख़ाली न जाएगा।

  • जो किसी समय किसी कारणवश उपयोग में न हो

    उदाहरण
    . आज मेरी गणित की घंटी ख़ाली है।

  • (खाद्य पदार्थ) जिसके साथ कुछ भी ना खाया जाए

    उदाहरण
    . सब्ज़ी के अभाव में वह ख़ाली रोटी ही खा रहा है।

  • औरों को छोड़कर या और कुछ नहीं

    उदाहरण
    . मैं ख़ाली तुमसे ही पूछ रहा हूँ कि कितने लोग मेला देखने गए थे।

  • जिसके पास कोई आच्छादन या आलंकारिक वस्तु जैसे गहने, जूते, टोपी आदि न हों

    उदाहरण
    . वह तो शादी में ख़ाली हाथ चली गई।


क्रिया-विशेषण

  • केवल, सिर्फ़, अकेले

    उदाहरण
    . ख़ाली रटने से काम न चलेगा, समझो।

  • बिना किसी साथ के

    उदाहरण
    . वह घर में ख़ाली बैठा हुआ है।

  • किसी निश्चित तथा निर्दिष्ट परिमाण, संख्या या मात्रा में

    उदाहरण
    . दीदी की सगाई में ख़ाली दस लोग आए थे।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • तबला, मृदंग आदि बजाने में वह ताल जो ख़ाली छोड़ दिया जाता है और जिसमें बाएँ पर आघात नहीं लगाया जाता इसका व्यवहार ताल की गिनती ठीक रखने के लिए किया जाता है

ख़ाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़ाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • empty, vacant
  • unoccupied
  • blank
  • unemployed
  • unaccented beat (in music)
  • ineffective (e.g. वार ख़ाली जाना) fallow
  • mere (e.g. ख़ाली बात)

ख़ाली के अवधी अर्थ

खाली, खलिआ, खलिया

विशेषण

  • रिक्त

    उदाहरण
    . ख़ाली हाथ।

ख़ाली के कन्नौजी अर्थ

खाली

विशेषण

  • जिसके अंदर कोई चीज़ न हो, रीता

ख़ाली के बज्जिका अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त, जो भरा न हो

ख़ाली के बुंदेली अर्थ

खाली

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • रीता, रिक्त
  • शून्य
  • रहित
  • व्यर्थ

क्रिया-विशेषण

  • केवल, सिर्फ़
  • आंशिक रिक्त

ख़ाली के ब्रज अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त

    उदाहरण
    . या ते बाजी विधि की तो खाली चली जाती है।

  • शून्य

ख़ाली के भोजपुरी अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त

    उदाहरण
    . खाली स्थान के उचित शब्द से भरी।


क्रिया-विशेषण

  • केवल

    उदाहरण
    . खाली कथा कहला से पेट ना भरी, कुछ करे के चाहीं।

Adjective

  • empty

Adverb

  • only

ख़ाली के मैथिली अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त
  • केवल

Adjective

  • fail vacant, empty
  • pure, exclusive

ख़ाली के मालवी अर्थ

खाली

विशेषण

  • शून्य, रीता
  • रिक्त स्थान
  • छोटा खाल, छोटा नाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा