खान

खान के अर्थ :

खान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mine
  • quarry
  • receptacle, store-house
  • an abridged form of खाना used as the first member in compound words (खान-पान)

खान के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाने की क्रिया भोजन

    उदाहरण
    . खाना तजोंगो ओ पान तजोंगो औ मान तजोंगो न काहू लजोंगी ।

  • भोजन की सामग्री
  • भोजन करने का ढंग या आचार

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी विषय के ज्ञान या गुण आदि का बहुत बड़ा आगार
  • वह स्थान जहाँ से धातु, पत्थर आदि खोदकर निकाले जायँ , खानि , आकार , खदान
  • आधारस्थान , उत्पत्तिस्थान , जैसे,—गुणों की खान
  • जहाँ कोई वस्तु बहुत सी हो , खजाना , जैसे,—यहाँ क्या रुपए की खान खुली है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोल्हू का वह छेद जिसमें ऊख की गँडेरियाँ या तेलहन भरकर पेरते हैं, खाँ, घर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ज़मीन के अंदर खोदा गया गहरा गड्ढ़ा जहाँ से धातु, कोयला आदि निकाले जाते हैं; खदान; (माइन)
  • ख़जाना; भंडार
  • वह स्थान जहाँ से धातुओं के अयस्क आदि खोदकर निकाले जाते हैं

    उदाहरण
    . कोयले की खान में पानी भर जाने के कारण सौ लोग मारे गए ।

  • जमीन के अंदर खोदा हुआ वह बहुत बड़ा तथा गहरा गड्ढा, जिसमें से कोयला, चाँदी, तांबा, सोना आदि खनिज पदार्थ निकाले जाते हैं, आकर, खदान (माइन)
  • वह स्थान, जहाँ कोई वस्तु अधिकता से होती है, किसी चीज या बात का बहुत बड़ा आगार, जैसे-यह पुस्तक अनेक ज्ञातव्य विषयों की खान है
  • खोदने का कार्य, खनन, खोदना
  • चोट, घाव

खान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खान के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • खोदो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिस स्थान को खोदकर पत्थर धातु इत्यादि निकालते हैं

खान के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह जमीन जहाँ खोदकर पत्थर, कोयला, चाँदी, सोना आदि खनिज पदार्थ निकाले जाते हैं

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुर्की के पुराने राजाओं या सरदारों की उपाधि
  • पठान
  • रईस
  • मालिक, स्वामी

विशेषण

  • खाना का समासगत रूप

खान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पठान, सख्ती से वसूली करने वाला(लक्षणार्थ)

खान के ब्रज अर्थ

खानि, खानी

पुल्लिंग

  • भोजन , भोजन करने की क्रिया

स्त्रीलिंग

  • खनिज भंडार ; खजाना

    उदाहरण
    . पति गुन-खानि और हू कौं गुन दाइक ।


पुल्लिंग

  • सरदार , उमराव

    उदाहरण
    . सुदिन के साथी राजा राउ खान सुलतान ।

खान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नब कोल्हु बनएबाक पारिश्रमिक
  • कुसिआरक कोल्हुक पेट!

संज्ञा

  • एक उपनाम

Noun

  • carpenter's remuneration for making new oil-crusher.
  • hollow in cane-crusher.

Noun

  • देखिए : 'खाओं'

खान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खदान, खजान, खोदकर मिट्टी निकालना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा