KHaanaa meaning in english
ख़ाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a shelf
- column
- compartment
- abode
- chest or case
ख़ाना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आलय, घर, मकान, भवन, जैसे—डाकख़ाना, दवाख़ाना, कूडाख़ाना आदि
- छोटा बक्सा, संदूक, पेटी
- किसी चीज़ के रखने का घर, केस, जैसे—चश्मे का ख़ाना, घड़ी का ख़ाना आदि
- आलमारी, दीवार, मेज़ या संदूक आदि में चीज़ें रखने के लिए पटरियों या तख़्तों के द्वारा किया हुआ विभाग, दराज़
-
गोटीवाले खेल में गोटी चलने के लिए काग़ज़, लकड़ी आदि के ऊपर बना हुआ विभाग
उदाहरण
. उसने शतरंज के मोहरे को अगले ख़ाने में रखा। - स्थान, जगह, वर्गीकृत स्थान
- रेलगाड़ी का डिब्बा
-
सारणी या चक्र का विभाग, कोष्ठक
उदाहरण
. वह अपनी उत्तर पुस्तिका में ख़ाने बना रही है। - योग्यता, कर्तव्य आदि के विचार से किया हुआ विभाग
ख़ाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएख़ाना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएख़ाना के कन्नौजी अर्थ
खाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर, स्थान
- आलमारी
- डिबिया
- काग़ज़ या कपड़े पर रेखाओं से बना विभाग
ख़ाना के गढ़वाली अर्थ
खाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- विभाग, प्रकोष्ठ
- किसी वस्तु को रखने का घर, हिस्सा
Noun, Masculine
- apartment, case, partition, shelf, chest.
ख़ाना के ब्रज अर्थ
खाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर
- डिबिया
ख़ाना के मैथिली अर्थ
खाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर
- कोष्ठ
Noun, Masculine
-
house (only in compounds)
उदाहरण
. डाकख़ाना . ख़ाना-तलासी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा