khaan.D meaning in english
खांड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- unrefined sugar
खांड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खंड़ खंड़ होने या अंतराल या व्यवधान होने की स्थिति, खंड़ित होने का कार्य़
- खाँड का बना पदार्थ मिश्री आदि
खांड़ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो अंड्डे की बीच का दरार,कच्ची शक्कर
खांड़ के अवधी अर्थ
खाँड़
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देहाती शक्कर
खांड़ के कन्नौजी अर्थ
खाँड़
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कच्ची चीनी या शक्कर
- ऐसी चीनी जो साफ़ न होने के कारण बहुत सफे़द न हो, कुछ लाल रंग की हो
खांड़ के मगही अर्थ
खाँड़
संज्ञा
- खाँडसारी, भूरा गुड़
- अंश, खंड, भाग, टुकड़ा
- बाँध, गंडी या मेड की कटान जिससे पानी निकाला जाता है
- तलवार
खांड़ के मैथिली अर्थ
खाँड़
- टुकड़ा
- मिसरी
- छोटी उथली खाई
- खड्ग, तलवार
- खाँड़ा, खंड, आधा टुकड़ा (रोटी का)
- piece, part
- sugarcandy
- shallow ditch
- sword, big dagger.
- segment, spl half of a roti
खांड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा