ख़ानदानी

ख़ानदानी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़ानदानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • familial
  • traditional
  • belonging to a high or noble family

ख़ानदानी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ऊँचे वंश का, अच्छे कुल का
  • (काम या पेशा) जो किसी खानदान या कुल में बहुत दिनों से होता आया हो, पुश्तैनी, पैतृक, वंश परपरागत, पैतृक, पुश्तैनी
  • (व्यंग्य) अकुलीन
  • खानदान या कुल-संबंधित

    उदाहरण
    . आज भी वह अपनी ख़ानदानी परंपरा का निर्वाह करता है।

  • उत्तम कुल में उत्पन्न
  • बाप दादा के समय से चला आया हुआ या बाप दादा से मिला हुआ
  • पुश्तैनी; पैतृक; अच्छे कुल या वंश का
  • अच्छे और ऊँचे खानदान अर्थात् कुल या वंश का (व्यक्ति)

ख़ानदानी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़ानदानी के अवधी अर्थ

खानदानी

  • एक ही कुल का, अच्छे घर का

ख़ानदानी के कन्नौजी अर्थ

खानदानी

विशेषण

  • अच्छे व ऊँचे खानदान या वंश का. 2. जो किसी खानदान या कुल में बहुत समय से होता चला आ रहा है. पुश्तैनी, पैतृक

ख़ानदानी के गढ़वाली अर्थ

खानदानी

विशेषण

  • कुलीन, सुसंस्कारित, ऊंचे कुल वाला

Adjective

  • born in a high family, of noblebirth.

ख़ानदानी के बुंदेली अर्थ

खानदानी

विशेषण

  • अच्छे या ऊँचे वंश का, कुलीन, पुशतैनी परम्परागत

ख़ानदानी के मैथिली अर्थ

खानदानी

विशेषण

  • आनुवंशिक, कुल-क्रमागत
  • कुलीन

Adjective

  • ancestral, hereditary, inherited.
  • high born.

ख़ानदानी के मालवी अर्थ

खानदानी

विशेषण

  • कुलीन, ऊँचाकुल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा