खानगी

खानगी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

खानगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खयानत, गबन, कुलटा

खानगी के हिंदी अर्थ

ख़ानगी

विशेषण

  • जिससे बाहर वालों का कुछ संबंध न हों, निज का, आपस का घरेलू
  • घर का या घर से संबंधित
  • अपने घर या गृहस्थी से सम्बन्ध रखने वाला, घरू, घरेलू
  • आपस का, निजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केवल कसब करानेवाली और बहुत तुच्छ वेश्या, कसबी
  • रखेली, रखैल
  • गुप्त रूप से व्यभिचार करनवाली, व्यभिचारिणी

    उदाहरण
    . लखनऊवाले तो गुप्त पुंश्चली गृहस्थियों ही को कानगी कहते हैं । परंतु इधर प्रत्यक्ष निम्न श्रेणी की निकृष्टतम वेश्याओं को । प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३५३ ।

खानगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाने की मात्रा. 2. घर का, घरेलू, निजी

खानगी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • घरैआ. वैयक्तिक, स्वीय
  • 'बन्द घरमै कहबाक', गोपनीय

Adjective

  • personal.
  • secret, confidential.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा