ख़ास

ख़ास के अर्थ :

ख़ास के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • special
  • particular
  • peculiar
  • proper (e.g. ख़ास दिल्ली का रहने वाला)
  • important
  • chief: own (e.g. मेरा ख़ास आदमी)

ख़ास के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • किसी विशिष्ट वस्तु या व्यक्ति से संबंध रखने वाला, विशेष, मुख्य , प्रधान , महत्वपूर्ण; 'आम' का विलोम, जो साधारण या आम न हो

    उदाहरण
    . सुधि किये बलि जाउ दास आस पूजिहै खास खीन की ।

  • किसी के पक्ष में होने वाला, निज का, आत्मीय, निज का , आत्मीय , चाहना , प्रिय , जैसे,—यह खास घर के आदमी हैं

    उदाहरण
    . खास दास रावरो निवास तेरो तासु उर तुलसी सो देव दुखी देखियत भारिये ।

  • ठीक , ठेठ , विशुद्ध , जैसे,—यह खास दिल्ली की बोलचाल में लिखा गया है

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाढ़े कपड़े की वह थैली जिसमें शक्कर भरकर बोरो में भरी जाती है
  • कपड़े की वह थैली जिसमें बनिए नमक चीनी आदि रखते हैं

ख़ास से संबंधित मुहावरे

  • ख़ासकर

    विशेष रूप से, ख़ासतौर से, विशेषतः

  • ख़ास-ख़ास

    विवाह समारोह में ख़ास-ख़ास लोगों को ही निमंत्रित किया गया था।

  • प्रधानतः

    प्रधान रूप से, मुख्य रूप से, मुख्यतया

ख़ास के अवधी अर्थ

खास, खासि

फ़ारसी ; विशेषण, पुल्लिंग

  • विशिष्ट

ख़ास के कन्नौजी अर्थ

खास

अरबी ; विशेषण

  • किसी विशिष्ट वस्तु या व्यक्ति से सम्बंध रखने वाला. 'आम' का विपरीत. जो साधारण से भिन्न हो. 2. किसी के पक्ष में व्यक्तिगत रूप से होने वाला. आत्मीय

ख़ास के कुमाउँनी अर्थ

खास

विशेषण

  • विशिष्ट, विशेष, मुख्य, अत्यावश्यक, महत्वपूर्ण, मुहा०—कर विशेषतः आत्मीय विशुद्ध

ख़ास के गढ़वाली अर्थ

खास

विशेषण

  • विशेष, ध्यान योग्य, सामान्य से अलग, विशिष्ट
  • जरूरी बात, विशिष्ट व्यक्ति, विशेष कार्य

Adjective

  • uncommon, particular, special, distinguished.

    उदाहरण
    . खास बात, खास आदिम, खास काम

ख़ास के बुंदेली अर्थ

खास

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े पर वजन लादने के लिए दोनों ओर लटकाया जाने योग्य, दो मुंह वाला थैला, विशेष

ख़ास के ब्रज अर्थ

खास

विशेषण

  • विशेष

ख़ास के मैथिली अर्थ

खास

विशेषण

  • विशेष, असामान्या
  • मुख्य, सदर
  • वैयक्तिक, निज

Adjective

  • specific, special.
  • main, proper.
  • private.

ख़ास के मालवी अर्थ

खास

विशेषण

  • महत्त्वपूर्ण, प्रमुख, प्रधान, विशिष्ट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा