tras meaning in hindi
त्रस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जैन मत के अनुसार एक प्रकार के जीव, इन जीवों के चार प्रकार हैं—(क) द्वींद्रिय अर्थात् दो इंद्रियोंवाले जीव, (ख) त्रींद्रिय अर्थात् तीन इंद्रियोंवाले जीव, (ग) चतुरिंद्रिय अर्थात् चार इंद्रियोंवाले जीव और (घ) पंचेंद्रिय अर्थात् पाँच इंद्रियोंवाले जीव
- वह स्थान जहाँ बहुत दूर तक पेड़-पौधे, झाड़ियाँ आदि अपने आप उगी हों, जंगल, वन,
- जंगम
- त्रसरेणु
विशेषण
- सचल, जेगम
त्रस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा