खाऊ

खाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खाऊ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत खानेवाला , पेटू
  • घूस लेनेवाला , घूसखोर, रिश्वतख़ोर, स्वार्थी या लोभी

खाऊ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खाऊ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • voracious, gluttonous
  • bribee

खाऊ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पेटू, घुसखोर

खाऊ के अवधी अर्थ

विशेषण

  • खानेवाला, बहुत खानेवाला; रिश्वत खानेवाला; हज़म कर जानेवाला; बेईमान

खाऊ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खानेवाला
  • बहुत खाने वाला. 2. अनुचित रूप से दूसरों का धन लेनेवाला

खाऊ के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • पेटू, अधिक खाने वाला, भुक्कड़, जिसका खाते-खाते मन न भरता हो; दूसरे का धन या अंश लेने वाला, घूसखोर

Adjective

  • voracious, who eats excessively; gluttonous, corrupt; one who takes bribe; willing to act dishonestly in return of money.

खाऊ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बहुत खाने वाला, किसी का धन या अंश हड़पने वाला, घूस लेने वाला,

खाऊ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भोजन भट्ट

खाऊ के मगही अर्थ

खाऊमल

  • बहुत अधिक भोजन करने वाला, पेटू, भोजन भट्टः दूसरे की वस्तु हड़पने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा