KHachchar meaning in bundeli
ख़च्चर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गधे और घोड़े के बीच की एक नस्ल, जो व्यक्ति ऊँचा पूरा और मोटा ताजा हो किन्तु फुर्तीला न हो
ख़च्चर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mule
ख़च्चर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गधे और घोड़ी के संयोग से उत्पन्न एक पशु
विशेष
. यह पशु घोड़े से बहुत मिलता जुलता होता है । इसके कान आदि अवयव गधे के समान होते हैं, पर शक्ति इसकी घोड़े से भी कुछ अधिक होती है । यह दीर्घजीवी होता है, बहुत कम बीमार पड़ता है और अधिक परिश्रम कर सकता है, इसीलिये कई अवसरों पर यह घोड़े की अपेक्षा अधिक उपयोगी होता है । यह घोड़े की तरह समझदार होता है, और ऊँची नीची भुमि पर इसका पैर बहुत मजबूत बैठता है । फौंजों में और पहाड़ों पर इससे बहुत काम निकलता है । - दे॰ 'खचरा'
ख़च्चर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएख़च्चर के अंगिका अर्थ
खच्चर
विशेषण
- बदमास/गदहा का गुण लिया हुआ मनुष्य
संज्ञा, पुल्लिंग
- गदहे और घोड़ी के संयोग से उत्पन्न पशु
ख़च्चर के कुमाउँनी अर्थ
खच्चर
- घोड़ी और गधे का संकर, ने०-ठिम्मल
ख़च्चर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़ी एवं गधे के संसर्ग से उत्पन्न दोगला जानवर
Noun, Masculine
- mule, an offspring of male donkey and mare.
ख़च्चर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दोगला गधा या घोड़ा
ख़च्चर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घोड़ा-जातिक एक पशु
- (लाक्ष) दुष्ट
Noun
- mule.
- (fig) wicked.
ख़च्चर के मालवी अर्थ
खच्चर
संज्ञा, पुल्लिंग
- गधी और घोड़े का संकर पशु
ख़च्चर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा