खचित

खचित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खचित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • studded
  • inlaid, engraved

खचित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • खींचा हुआ, चित्रित या लिखित
  • आबद्ध, जटित
  • युक्त, संयुक्त
  • परिपूर्ण, भरा हुआ
  • विभिन्न प्रकार के तागों से तैयार या सिला हुआ (वस्त्र),

खचित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जड़ा हुआ, अंकित

    उदाहरण
    . तैसोई विश्वकर्मा सुघर अद्भुत मनिमानिक खचित ।

खचित के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जड़ल, दृढ भए बैसल

Noun

  • studded; firmly impressed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा