खड़

खड़ के अर्थ :

खड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गन्ना, ईख; सं० ईक्षु-ईखि-उखुड़ि (दे०)→खुड़ि→खूँड़ दे० ईखि; यह शब्द केवल सी० ह० में बोला जाता है

खड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान की पेड़ी, पयाल, तृण, घास

    उदाहरण
    . आप लोग बाँस, खड़, सुतली और दूसरा दरकारी चीज का इंतजाम कर देगा ' ।

  • श्योनाक
  • एक ऋषि का नाम
  • चाँदी, सोने आदि की बुकनी, जिसकी सहायता से गिलट की हुई चीजों पर जिला करते हैं

खड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंजेपन का रोग, खल्वाट, बच्चों का सूखा रोग

खड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • खट, खरई, एक प्रकार की घास जिससे छप्पर की छावनी की जाती है

  • खड़खड़' शब्द होना या करना
  • 'खड़खड़' शब्द करते हुए

  • 'खड़खड़' शब्द करवाना

  • एक प्रकार की पालकी, बारहदरी

  • खलबली; हलचल; विचलन; उलटफेर
  • दे. 'खड़बिड़ाह'

  • खड़ उपजने का स्थान, खड़ आदि घास का जंगल; कास, खर आदि से भरी जमीन

खड़ के मालवी अर्थ

खड़

क्रिया

  • चने, मैथी आदि की पतियों को तोड़ने की क्रिया या भाव, एक प्रकार की पशुओं के पाँवों की बीमारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा