खड़ा

खड़ा के अर्थ :

खड़ा के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • स्थिर, अचल, ठहरा हुआ; ऊपर की ओर उठा; पूरा, समूचा (अनाज, मसाला आदि); (फसल) जो उखांडा या काटा न गया हो; तैयार, साथ देनेवाला, (दीवार आदि) उठा या बना हुआ; छिलका सहित (अनाज); बिना टूटा (दाना), साबुत; बिना टूटवाला, (उम्मीदवार) बना हुआ

    उदाहरण
    . खड़ा खेत

खड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • standing, erect
  • upright, straight
  • vertical
  • steep, high
  • stationary
  • unreaped (as खड़ा खेत)
  • whole, entire

खड़ा के हिंदी अर्थ

खड़ा

संस्कृत ; विशेषण

  • धरा— तल से समकोण पर स्थिति , सीधा ऊपर को गया हुआ , ऊपर को उठआ हुआ , जैसे, — खड़ी लकीर, खड़ा बाँस, झंडा खड़ा करना
  • जो (प्राणी) पृथ्वी पर पैर रखकर टाँगों को सीधा करके अपने शरीर को ऊँचा किए हो , दडायमान जैसे, — इतना सुनते ही वह खड़ा हो गया और चलने लगा
  • ठहरा हुआ , टिका हुआ , रूका हुआ , स्थिर , जैसे,—इस तरह यहाँ दीवार सब तक खड़ी रहेगी
  • प्रस्तुत , उप— स्थित , उत्पन्न , तैयार , पैदा , जैसे,—दाम खड़ा करना झगड़ा खड़ा करना, मामला खड़ा करना , जैसे,—(क) उसने अपना दाम खड़ा कर लिया , (ख) उसने बीच में एक नई बात खड़ी कर दी
  • संनद्ध , उद्यत , तैयार , जैसे,— (क) जिस काम के लिये आप खड़े होंगे, वह कयों न होगा , (ख) बात समझते नहीं, लड़ने की खड़े हो जातो हो
  • आरंभ , जारी , जैसे,—काम खड़ा करना
  • (घर, दीवार आदि ऊँची वस्तुओं के विषय में) स्थपित निर्मित , उठा हुआ , जैसे,—इमारत खड़ी करना, तंबू खड़ा करना
  • जो उखाड़ा न गया हो , जो काटा न गया हो , जैसे,—खड़ी फसल, खड़ा खेत ९
  • बिना पका , असिद्ध , कच्चा , जैसे,— खड़ा चावल
  • समूचा , पूरा , जैसे,—खड़ा चना चबाना
  • जिसमें गति न हो , ठहरा हुआ , स्थिर , जैसे,—खड़ा पानी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज के पिछले भाग का मस्तूल, — (लश॰)

खड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खड़ा से संबंधित मुहावरे

  • खड़ा करना

    ठाँचा खड़ा करना, स्थूल रूप से आकार आदि बनाना

  • खड़ा दोना

    मिठाई आदि जो किसी पीर को चढ़ाई जाए

खड़ा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अचल, जो टूटा न हो, सीधा, उठा हुआ, टिका हुआ, तैयार रखा हुआ

क्रिया

  • पैर पर रहना, साबूत दाना

खड़ा के अवधी अर्थ

ठढ़िआइब

विशेषण, पुल्लिंग

  • उठा हुआ

खड़ा के कन्नौजी अर्थ

खड़ो

विशेषण

  • सीधा ऊपर की ओर उठा हुआ. 2. पाँवों के सहारे स्थित. 3. तैयार, उद्यत. 4. जो काटा न गया हो, खेत में मौजूद. 5. समूचा, साबित

खड़ा के मैथिली अर्थ

  • दे. ठाढ

खड़ा के मालवी अर्थ

क्रिया

  • खड़े रहना

क्रिया

  • खड़े रहना

अन्य भारतीय भाषाओं में खड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खड़ा - ਖੜਾ

खलोता - ਖਲੋਤਾ

गुजराती अर्थ :

ऊभुं - ઊભું

उर्दू अर्थ :

खड़ा - کھڑا

काइम - قائم

कोंकणी अर्थ :

उबें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा