खड़खड़ा

खड़खड़ा के अर्थ :

खड़खड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा ताँगा जो सामान ढोने के काम आता है. 2. बागों, खेतों आदि की रखवाली हेतु बाँधे जाने वाला पात्र जिसकी खड़खड़ की आवाज से जानवर या पक्षी भाग जाते हैं

खड़खड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'खटखटा' या 'खटका'—
  • काठ का एक प्रकार का ठाँचा जिसमें जोतकर गाड़ी के लिये घोड़े सधाए या निकाल जाते है

खड़खड़ा के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • खड़खड़ शब्द करना; कुंडी बजाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा