खदबद

खदबद के अर्थ :

खदबद के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • खदबद की आवाज़, पानी में उबालने की आवाज़

खदबद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खदखद या खदबद शब्द जो प्रायः किसी तरल पर गाढ़े पदार्थ को खौलाने से उत्पन्न होता है

खदबद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाल आदि को पकाते समय खौलने की ध्वनि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्सव, दावत, आदि के अवसर पर व्यंजन आदि बनाने व अन्य तैयारियों के कारण गहमा-गहमी, हर्ष व उमंग का वातावरण

Noun, Feminine

  • boiling sound of some food items while being cooked.

Noun, Masculine

  • merrymaking, preparation and movements during a function.

खदबद के ब्रज अर्थ

  • किसी अन्न या शाक को उबालते समय होने वाला शब्द

खदबद के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बहुत अधिक

खदबद के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • भीड़ में सक्रिय दिख रहे हैं

Onomatopoeia

  • appearing active in throngs

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा