khaDgapatr meaning in braj
खड्गपत्र के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
नरक का एक कल्पित वृक्ष, जिसमें पत्ते खड्ग की तरह धारदार होते हैं
उदाहरण
. तुम बिन बाको बन भयो, खढ़गपत्र के तूल । -
तलवार की धार
उदाहरण
. खड्गपत्र सों सौगुनो जाहिर यहै कलेस ।
खड्गपत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का कल्पित वृक्ष
विशेष
. कहते हैं यह वृक्ष यमराज के यहाँ है और इसकी डालियों में पत्तों की जगह तलवारें और कटार आदि लगी हुई हैं । पापियों को यातना देने के लिये इस वृक्ष पर चढ़ाया जता है । गरबड़ पुराण में इसे असिपत्र भी कहा गया है । - तलवार की धार (को॰)
खड्गपत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा