kha.Diyaa meaning in bundeli
खड़िया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तरह की सफेद मिट्ट, छुही, चाक, छोटी मछली
खड़िया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- chalk, gypsum
खड़िया के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
रुपया पैसा रखने की थैली
उदाहरण
. ता पाछे जब वैषेणवन जाइबे की कहे तब कृष्ण भट रात्रि कों उनकी गाँठ खड़िया खौलि खरची बाँधि देतै ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अरहर का वह पेड़ या बड़ा डंठल जिसमें पत्तियाँ या फलियाँ बिलकुल न हों, खाड़ी, रहठा
-
एक प्रकार की सफेद मिट्टी या पत्थर की जाति का एक बहुत मुलायम सफेद पदार्थ
विशेष
. यह जमीन के अंदर शंख, घोंघे आदि जानवरों की हडिडयों के चूने से आप ही आप जमकर बनता है । खड़िया इंगलैड में लंडन के आसपास और फ्रांस के उत्तरी भाग में बहुत होती है । इससे दीवारों पर चूने की भाँति सफेदी की जाती है और अनेक प्रकार की धातुएँ साफ की जाती हैं । प्राय: काले तख्तों पर इससे लिखा बी जाता है । यह कई प्रकार की होती है । -
एक प्रकार की खड़िया जो बहुत कड़ी होती है , खरिया , खड़ी , छुही
विशेष
. यह इमारतों में पत्थर के स्थान पर काम आती है । एक और प्रकार की खड़िया काली होती है जो स्लेट के अंतर्गत है ।उदाहरण
. मोरियों पर ढकने के लिये सक्खर का सफेद खड़िया पत्थर काम में आता था ।
खड़िया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखड़िया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखड़िया से संबंधित मुहावरे
खड़िया के अंगिका अर्थ
खड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उजली मिट्टी, खल्ली, चौक, सीधी लकीर
खड़िया के कन्नौजी अर्थ
खड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तरह की चिकनी, मुलायम और सफेद मिट्टी जो पट्टी पर या श्यामपट पर लिखने के काम आती है
खड़िया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- सफेद मिट्टी, सेलखड़ी
खड़िया के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक प्रकार की उजली मिट्टी, खड़ी, स्लेट आदि पर लिखने की खल्ली
खड़िया के मालवी अर्थ
खड़िया
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- भिक्षावृत्ति करने का थैला जो कन्धे पर दोनों ओर लटकाया जाता है। एक प्रकार की सफेद मिट्टी, पाण्डुमिट्टी।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खड़ी फसलें
खड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा