kha.Dkha.Diyaa meaning in hindi
खड़खड़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पालकी जिसे चार कहार उठाते है, पीनस
- काठ का गाड़ीनुमा वह ढाँचा जिसमें जोतकर नए घोड़ों को गाड़ी खींचने योग्य बनाया जाता है
खड़खड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखड़खड़िया के अंगिका अर्थ
खड़खड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की पालकी, कुडकुड़े कागज या नोट
खड़खड़िया के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाड़ी, जिसके पहिये खड़खड़ करते हों; पुरानी गाड़ी, बच्चों के खेलने की गाड़ी
खड़खड़िया के कन्नौजी अर्थ
खड़खड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी बैलगाड़ी जो ठीक से व्यवस्थित न होने के कारण चलते समय खड़ खड़ की आवाज करती रहती है
खड़खड़िया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पालकी, डोली, पीनस, खड़खड़ कर चलने वाली छोटी गाड़ी
खड़खड़िया के ब्रज अर्थ
खड़खड़िया
स्त्रीलिंग
- पालकी ; चार पहियों वाली एक देशी गाड़ी ; आवारा औरत
खड़खड़िया के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पालकी की तरह की सवारी;
उदाहरण
. खड़खड़िया पर दुलहा चढ़ल रहले।
Noun, Masculine
- a palanquin-type carriage.
खड़खड़िया के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार की पालकी, बारहदरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा