ख़लास

ख़लास के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़लास के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • खाली कएल

Adjective

  • vacated, released.

ख़लास के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • discharged
  • emptied
  • released

ख़लास के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • छूटा हुआ, मुक्त
  • जो बंधन में न हो; बंधनमुक्त
  • ग़रीब; निर्धन; दरिद्र
  • खतम, समाप्त
  • समाप्त; ख़तम; ख़ाली
  • संभोग के समय जिसका वीर्यपात हो चुका हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुक्ति, छुटकारा, रिहाई

ख़लास के अवधी अर्थ

विशेषण

  • बंद, खतम

ख़लास के कन्नौजी अर्थ

खलास

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • बंधन से छूटना, मुक्ति
  • जिसके पास कुछ न रह गया हो. 2. समाप्त, मुक्त. 3. खत्म, बंद

ख़लास के गढ़वाली अर्थ

खल्लास

विशेषण

  • समाप्त, खाली

Adjective

  • finished completely.

ख़लास के बघेली अर्थ

विशेषण

  • खाली हो जाना, चुक जाना

ख़लास के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • छूटा हुआ, समाप्त, खतम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा