खलबल

खलबल के अर्थ :

  • अथवा - खलबली

खलबल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रलचल, सनसनी, गड़बड़ी

खलबल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन साधारण में घबराहट फैलने के कारण होने वाला कोलाहल और दौड़-धूप, हलचल

    उदाहरण
    . खलबल परत सिसहु पर बाजत निशान जब शब्द घरहात ।

  • ऊँची आवाज़ में बोलने या चिल्लाने आदि से उत्पन्न अस्पष्ट आवाज़, शोर, हल्ला
  • कुलबुलाहट
  • छोटे-छोटे जीवों के चलने की क्रिया
  • अनिर्णयात्मक स्थिति में मन में होनेवाली अस्थिरता
  • कई लोगों के एक साथ ऊँची आवाज़ में बोलने या चिल्लाने आदि से उत्पन्न भ्रांतिपूर्ण स्थिति

खलबल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • प्रमाणिक, छोटे छोटे कीड़ों का उभरना/चलना

खलबल के गढ़वाली अर्थ

खळबळ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलचल, कुलबुलाहट
  • हलका शोर, हल्लागुल्ला
  • अशांति, बैचेनी, घबराहट
  • पेट में होने वाला विकार

Noun, Feminine

  • restlessness, noise, unrest; constipation.

खलबल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रूकावट

खलबल के ब्रज अर्थ

खलभल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शोर, कोलाहल
  • खलबली, हलचल

    उदाहरण
    . खलबल भयो दुहूँ दल भारी, किलक कीन्ह पसुपति दै तारी।

  • क्षोभ

अकर्मक क्रिया

  • घबराना, खलबली होना

खलबल के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • खलबली (अनु.) खौलता हुआ, हिलता-डोलता, उत्तेजित

खलबल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • संशुब्ध, तापवश उपर नीचाँ (पानि)

Adjective

  • turbulent, agitated.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा