खंभा

खंभा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खंभा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी, धातु या ईंट की बनी हुई गोल या चौकोर रचना जिस पर मकान की छत टिकी रहती है, बिजली के तार लटकाए जाते हैं

खंभा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pillar, column
  • post, pole

खंभा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर या काठ का लंबा खाड़ा टुकड़ा अथवा ईंट आदि की थोड़े घेरे की ऊँची खाड़ी जोड़ाई जिसके आधार पर छत या छाजन रहती है, स्तंभ, थूनी

    विशेष
    . जहाँ छत या छाजन के नीचे का स्थान कुछ खुला रखना होता है, वहाँ खंभों का व्यवहार किया जाता है। जैसे- ओसारे बरामदे, बारहदरी, पुल आदि में खंभे का व्यवहार भारतीय स्थापत्य में बहुत प्राचीन काल से है तथा उसके भिन्न-भिन्न विभाग भी किए गए हैं। जैसे- नीचे के आधार को कुंभी (कुँभिया) और ऊपर के सिरे की भरणी कहते हैं।

    उदाहरण
    . यह पुल सात खंभों पर टिका है।

  • विद्युत वितरण के लिए लगाया जाने वाला खंभा, (इलेक्ट्रिक पोल)
  • किसी भारी चीज़ को रोके रहने वाला सहारा या टेक

खंभा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खंभा के अंगिका अर्थ

खम्भा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खलिहान, अन्न तैयार करने की जगह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का पाया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाया, खूटा, टेकनी, थेगन

खंभा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्तम्भ, खाम्ह

Noun

  • pole, post, pillar.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा