mekhlii meaning in hindi
मेखली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पहनावा जिसे गले में डालने से पेट और पीठ ढँकी रहती है और दोनों हाथ खुले रहते हैं, यह देखने में तिकोना होता है और ऊपर चौड़ा तथा नुकीला होता है, इसे देवमूर्तियों को रामलीला, रासलीला आदि में पहनाते हैं
-
करधनी, कटिबंध
उदाहरण
. कबहुँक अपर खिरनही भावत कबहुँ मेखली उदर समानी।
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव
- बटु, ब्रह्मचारी
विशेषण
- मेखला धारण करने वाला
मेखली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा