KHamiir meaning in kannauji
खमीर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गूँधे हुए आटे आदि में पैदा होने वाली खटास
खमीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- yeast, leaven
खमीर के हिंदी अर्थ
ख़मीर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गूँधकर कुछ समय तक रखे हुए (गेहूँ, चावल, दाल आदि) आटे की वह स्थिति जब उससे सड़न के कारण कुछ खट्टापन आना आरंभ होता है, गूँधे हुए आटे का सड़ाव
विशेष
. ऐसे आटे की रोटी में एक विशिष्ट प्रकार का स्वाद आ जाता है। ख़मीर अच्छा होने पर ही ढोकला, पाव रोटी, नान आदि बहुत नरम एवं जालीदार बनते हैं। -
यीस्ट या एक कोशीय कवक (फंगस) जिससे बना जाइमेज़ नामक एंजाइम आसव (बेवेरेजेस) तथा बेकरी उत्पादों के लिए अनिवार्य तत्व है, आटे, शराब आदि को सड़ाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला एक पदार्थ
उदाहरण
. शराब बनाने के लिए मुझे ख़मीर की ज़रूरत है। - कटहल, अनन्नास अदि को सड़ाकर तैयार किया गया एक पदार्थ जो तंबाकू में उसे सुगंधित करने के लिए डाला जाता है
- किसी पदार्थ या व्यक्ति की मूल प्रवृत्ति
खमीर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खमीर
खमीर के कुमाउँनी अर्थ
- खमोर, गूथे हुए आटे का सड़ाव, गूंथकर उठाया गया आटा, स्वभाव,
खमीर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु का सड़कर उफनना, किसी वस्तु का सड़ा हुआ भाग सड़ना, सड़ाव, कीड़े पैदा हो जाना, ख़मीरा
खमीर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गूँथे हुए आटे या फल आदि का सड़ाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा