khanak meaning in braj
खन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सेंध लगाने वाला चोर ; खान खोदने वाला व्यक्ति ; चूहा
अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक
-
खनखनाहट
उदाहरण
. खनक चुरीन की त्यों ठनक मृदंगन की। -
खन-खन शब्द होना , खनखनाना
उदाहरण
. खनकत बलया कंकन ।
खन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a jingle/clink, jingling or clinking sound
खन के हिंदी अर्थ
खनक
संज्ञा, पुल्लिंग
- चूहा, मूसा
- सेंध लगानेवाला चोर, खेंधिया चौर
- जमीन या खान खोदनेवाला आदमी
- वह स्थान जहाँ सोना आदि उत्पन्न होता हो
- भूतत्व- शास्त्र जाननेवाला व्यक्ति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खानकाने की क्रिया या भाव, खानखानाहट
विशेषण
-
जमीन खोदने या खाननेवाला
उदाहरण
. हे खनक, किए जा कूप खानन, तू यहाँ बीच में ही न हार ।
खन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखनक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखन के कन्नौजी अर्थ
खनक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ध्वनि, आवाज
खन के बुंदेली अर्थ
खनक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चूड़ियों या सिक्कों की आवाज
खन के मगही अर्थ
खनक
संज्ञा
- आभूषणों से निकली ध्वनि, कड़ी वस्तुओं के टकराने का शब्द
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा