kha.nDraa meaning in hindi

खँडरा

  • स्रोत - संस्कृत

खँडरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का चौकोर बड़ा जो सूखा और गीला दोनों प्रकार होता है, मीठे स्वाद वाला बड़ा

    विशेष
    . इसको बनाने के लिए पहले बेसन घोलकर उसे कड़ाही में पकाते हैं जिसे पाक उठाना कहते हैं। पाक तैयार ही चुकने पर उसे थाली में डालकर जमा देते हैं। ठंडा होकर जम जाने पर उसे चौकोर टुकड़ों में काटकर तेल में तल लेते हैं। इसी को सूखा खँडरा कहते हैं। पीछे इसे मसालों के साथ किसी काँजी या रसे में भिगो देते हैं।

    उदाहरण
    . खँडरा खाँड़ जो खंडे खंडे। बरी अकोतर से कहं हंडे।

  • बेसन से बना एक मीठा पकवान

खँडरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा