खंडकाव्य

खंडकाव्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खंडकाव्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a long episodic poem (not fulfilling the requirements of an epic), a near-epic poem, epicoid

खंडकाव्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काव्य जिसमें 'काव्य' के संपूर्ण अलंकार या लक्षण न हों अथवा कुछ ही हों, ऐसी पद्यबद्ध रचना या प्रबंधकाव्य जिसमें महाकाव्य के समस्त लक्षणों का निर्वाह न किया गया हो, जैसे—मेघदूत आदि
  • किसी महापुरुष या विशिष्ट व्यक्ति के जीवन पर आधारित कथात्मक पद्य रचना, जैसे—रश्मिरथी, हल्दीघाटी
  • वह छोटा प्रबंधकाव्य जिसमें संपूर्ण काव्य के पूरे लक्षण न हों, लघु प्रबंधकाव्य

    उदाहरण
    . उन्होंने अपना खंडकाव्य प्रकाशन के लिए भेज दिया है।

खंडकाव्य के मैथिली अर्थ

खण्ड-काव्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा कथाकाव्य

Noun, Masculine

  • short narrative poem

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा