खंज

खंज के अर्थ :

खंज के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • लँगड़ा , पंगु

    उदाहरण
    . निज पति लागत कंज अरु उपपति लागत खंज । र०२१४ ।


पुल्लिंग

  • दे० 'खंजन'

    उदाहरण
    . भ्रकुटि धनुष, नैन, खेज खीझे ।

  • लँगड़ापन, पैर जकड़ना

  • कटार , छोटी तलवार
  • दे० 'खंजर'

    उदाहरण
    . लखि कंज खंज प्रफुलित बिसाल ।

खंज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रोग जिसमें मनुष्य का पैर जकड़ जाता है और वह चल फिर नहीं सकता, वैद्यक के अनुसार इस रोग में कमर की वायु जाँघ की नसों को पकड़ लेती है, जिससे पैर स्तंभित हो जाता है

    उदाहरण
    . गूँगे कुबजे बावरे बहिरे बामन वृद्ध । याम लये जनि आइगे खोर खंज प्रसिद्ध ।

  • खंजन पक्षी

    उदाहरण
    . आलिंगन दै अधर पान करि खंजन खंज लरे ।

  • लँगड़ा, पंगु

    उदाहरण
    . तारन की तरलाई सु तौ तरुनी खग खंजन खज किए हैं । गंग कुरंग लजात जुदे जलजातन के गुन छईन लिये है ।

खंज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खंज के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • लंगड़ा, गरीब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा