khanjaa meaning in hindi
खंजा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- खंज, लँगड़ा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वर्णार्ध सम वृत्तों में से एक वृत्त जिसके विषम पादों में ३० लघु और अँत में एक गुरु तथा सम पादों में २८ लघु और अंत में एक गुरु होता है, जैसे—नरधन जग मँह नित उठ गनपति कर जस बरनत अतिहित सों, तन मन धन सन जपत रहत तिहिं भजत करत भल अति चित सों, किमि अरसत मन भजत न किमि तिहिं भज भज भज भज शिव धरि चित हीं, हर हरहर हर हर हर हर हर हर हर हर हर कह नितहीं, —छंदः॰, पृ॰
खंजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखंजा के मैथिली अर्थ
खञ्जा, खञ्झा
- पशुक एक रोग
- a cattle disease.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा