kha.njarii meaning in hindi
खँजरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
डफ़ली की तरह का एक छोटा बाजा
विशेष
. इसकी मेंडरा (गोलाकार काठ) चार या पाँच अँगुल चौड़ा और एक ओर चमड़े से मढ़ा तथा दूसरी ओर खुला रहता है। यह एक हाथ से पकड़कर दूसरे हाथ की थाप से बजाई जाती है। साधु लोग प्रायः अपनी खँजरी के मेंडरे में एक प्रकार की हल्की झाँझ भी बाँध लेते हैं जो खँजरी बजाते समय आपसे आप आप बजती है।
खँजरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखँजरी के कन्नौजी अर्थ
खंजरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खंजड़ी
खँजरी के ब्रज अर्थ
खंजरी, खंजड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की छोटी डफ़ली
उदाहरण
. मधुर खंजरी, पटह, प्रनव मिलि।
खँजरी के मालवी अर्थ
खंजरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डफ़ली जैसा बाद्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा