खपरिया

खपरिया के अर्थ : हिंदी , कन्नौजी , बुंदेली

खपरिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूरे रंग का एक खनिज पदार्थ

    विशेष
    . वैद्यक में इसको जस्ते का उपधातु और क्षय, ज्वर, विष और कुष्ठ आदि को दूर करने वाला माना गया है। यह आँख के अंजन और सुरमे आदि में भी पड़ता है। फ़ारस आदि स्थानों में नक़ली खपरिया भी बनती हैं।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा खपड़ा
  • एक प्रकार का कीड़ा जो चने की फ़सल में लगता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ में खप्पर रखने वाले भिक्षुकों का एक वर्ग जिसे 'खेवरा' भी कहते हैं

खपरिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खपरिया के कन्नौजी अर्थ

खुपरिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खोपड़ी

खपरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी के बरतनों या खपरों के छोटे टुकड़े, सिर की हड्डी

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा