खपत

खपत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खपत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • consumption
  • sale

खपत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समावेश, समाई, गुंजाइश
  • माल की कटती या बिक्री
  • खर्च, व्यय
  • खपने या खपाने की क्रिया या स्थिति

खपत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खपत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समाना, विक्रय, खतम

खपत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खपने का भाव. 2. खर्च. 3. माल की बिक्री. 4. निवाह

खपत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खपने या खपाने की क्रिया या भाव, माल की वह बिक्री जो उसे कहीं खपाने के लिए होती है, बिककर माल समाप्त होना, अन्त या नाश, उपभोग में आ जाना

खपत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माल की बिक्री, खपने का भाव

Noun, Feminine

  • sale, demand, consumption.

खपत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समाई, माल की ब्रिकी

खपत के ब्रज अर्थ

खपंत

स्त्रीलिंग

  • दे० 'खप'

    उदाहरण
    . ह्याँ ही उपज, खपत हैं ह्या ही, अनत जाँय नहि कर वियोग ।

खपत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी वस्तु की बिक्री, समान का बिकना अथवा उपयोग में आना

खपत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उपभोग द्वारा वस्तुक व्यय

Noun

  • consumption.

अन्य भारतीय भाषाओं में खपत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

खपत - کھپت

पंजाबी अर्थ :

खपत - ਖਪਤ

गुजराती अर्थ :

खपत - ખપત

मालनो उपाड - માલનો ઉપાડ

कोंकणी अर्थ :

खपप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा