खपचा

खपचा के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

खपचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की पटरी या लकड़ी का पटरा

    उदाहरण
    . ऐसा पहलवान था कि बस मैं क्या कहूँ । इधर देखो यह खपचे (हाथ से दिखाकर) यह कल्ला ठल्ला ।

  • पृ॰,
  • लकड़ी की कलछी या पलटा

खपचा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्नीचर या मशीन के जोड़ों पर हिलने डुलने से बचाने के लिये लगायी जाने वाली लकड़ी या लोहे की पतली पच्ची या पट्टी, लकड़ी या तख्तों के टुकड़े

Noun, Masculine

  • pieces of wood.

खपचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान के डंठल या बीड़ी के लिए पत्तों को काटने की कैंची

खपचा के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • पतली लकड़ियाँ, बाँस की पतली चिपटें।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा