khapchaa meaning in malvi
खपचा के मालवी अर्थ
संज्ञा
- पतली लकड़ियाँ, बाँस की पतली चिपटें।
खपचा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस की पटरी या लकड़ी का पटरा
उदाहरण
. ऐसा पहलवान था कि बस मैं क्या कहूँ । इधर देखो यह खपचे (हाथ से दिखाकर) यह कल्ला ठल्ला । - पृ॰,
- लकड़ी की कलछी या पलटा
खपचा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फर्नीचर या मशीन के जोड़ों पर हिलने डुलने से बचाने के लिये लगायी जाने वाली लकड़ी या लोहे की पतली पच्ची या पट्टी, लकड़ी या तख्तों के टुकड़े
Noun, Masculine
- pieces of wood.
खपचा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पान के डंठल या बीड़ी के लिए पत्तों को काटने की कैंची
खपचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा