khapchii meaning in magahi
खपची के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बाँस की पतली तिल्ली; कमाची
खपची के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bamboo-sliver, splinter, vertically rent piece of bamboo
खपची के हिंदी अर्थ
खपच्ची
तुर्की ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस सी पतली तीली, कमठी
- बाँस के तने से काटकर निकाला गया पतला टुकड़ा
- बाँस की तीली या कमची
- कबाब भूनने की सींख या सलाई
- बाँस, काठ आदि की पतली लचीली तीली
- वैद्य या हकीम द्वारा हड्डी टूटने पर हिलने-डुलने से रोकने के लिए हड्डी पर बाँधी जाने वाली बाँस की पतली पट्टी
- बाँस की वह पतली पटरी जिससे डाक्टर या जरहि टूटा हुआ अंग बाँधते हैं
- बाँस की फट्टी; चौड़ी तीली
- क्रोड़, गोद, क्रि॰ प्र॰— भरना = आलिंगन करना
- कबाब भूनने के लिए प्रयुक्त होने वाली सींक
- पकड़
- कमची
-
बाँस, काठ आदि की पतली लचीली तीली
उदाहरण
. वह खपची से टोकरी बना रही है । - बाँस की पतली तीली, जो प्रायः चटाइयाँ, टोकरियाँ आदि बनाने के काम आती है
- बाँस की पतली परन्तु अधिक चौड़ी पट्टी जिसे प्रायः डाक्टर लोग किसी टूटी हुई हड्डी को सीधी जोड़ने के लिए किसी अंग में बाँधते हैं (स्प्लिन्ट)
विशेषण
- बाँस कीं पतली खपची सा अर्थात्—दुबला पतला, दुर्बल
खपची के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बॉस की पतली तीली
खपची के अवधी अर्थ
खिपची, खपचच्वी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी या पत्थर का पतला टुकड़ा
खपची के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी या पत्थर का टुकड़ा
खपची के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बां की फट्ठी
खपची के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बांस की पतली और चौड़ी लकड़ी या बीड़ी पत्तों को काटने की कैंची
खपची के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बाँस का चिरा पतला टुकड़ा; चिरे हुए की कोर
खपची के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बाँसक कमची/बाती
Noun
- bamboo-split.
खपची के मालवी अर्थ
खपच्ची
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बाँस की पतली तिली, कामठी
खपची के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा