khapraa meaning in english
खपरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cupel
- round broken earthenware piece
- an earthen roofing tile
खपरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'खपड़ा'
खपरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी के पकाये हुए ऐसे टुकड़े जिन्हें छप्पर के नीचे जगह-जगह बिछा दिया जाता है जिससे बरसात का पानी छप्पर में से न चुए
खपरा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी का पकाया हुआ छाजन के लिए, एक उपकरण
खपरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छप्पर के ऊपर छाने के लिये मिट्टी के चपटे लम्बे टुकड़े जिनके दो तरफ किनार होती है इनको एक दूसरे के साथ जमा कर नाली बन जाती है, कबेलू, गागर फोड़ कर उसके नीचे के भाग से बनाया गया नाद जैसा बर्तन
खपरा के ब्रज अर्थ
- मिट्टी के बर्तन का टुकड़ा; घर की छाजन के लिए पकाया हुआ मिट्टी का टुकड़ा
खपरा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कवेलू, मकान को ढंकने के उपयोग में आनेवाली मिट्टी के खपरेल
खपरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा