ख़राब

ख़राब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़राब के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bad
  • spoiled
  • wicked
  • defective, faulty
  • depraved, miserable

ख़राब के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विकृत; बिगड़ा हुआ, बुरा , निकृष्ट , हीन , अच्छा का उलटा , जो बहुत दुरवस्था में हों , दुर्दशाग्रस्त , जैसे—मुकदमे लड़कर उन्होंने अपने आपको खराब कर दिया
  • पतित , मर्यादाभ्रष्ट , दुश्चरित्र
  • विध्वस्त , बरबाद (को॰)
  • निर्जन , बीरान (को॰)
  • जो बिगड़ गया हो या काम न कर रहा हो (यंत्र)
  • जिसमें दोष हो
  • दूषित; अपवित्र
  • धूर्त; बदमाश
  • जिसका चाल-चलन अच्छा न हो; पतित; दुश्चरित्र; मर्यादाभ्रष्ट
  • जो प्रीतिकर न हो
  • (बात या व्यवहार) जो अनुचित अथवा अशिष्ट हो
  • (वस्तु) किसी प्रकार का विकार होने के कारण जिसका कुछ अंश गल या सड़ गया हो। जैसे-ये फल खराब हो गए हैं

ख़राब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़राब से संबंधित मुहावरे

  • ख़राब करना

    किसी को बुरे राह ले जाना, नीति पथ से भ्रष्ट करना, बदचलन या दुश्चरित्र बनाना, बुरी आदत लगाना, किसी पदार्थ के स्वाभाविक गुण अथवा स्वभाव में विकार उत्पन्न करना, किसी वस्तु को बनाते समय ऐसा दोष उत्पन्न करना कि वह ठीक न बने

  • ख़राब होना

    गुण, रूप, आदि में विकार होना या ख़राबी आना

ख़राब के अवधी अर्थ

खराब

विशेषण, पुल्लिंग

  • रद्दी, बुरा

अकर्मक क्रिया

  • सख्ती करना, रोब दिखाना (राजा या शासक का); 'खर' (गर्म) से

ख़राब के कन्नौजी अर्थ

खराब

विशेषण

  • नष्ट, बरबाद. 2. जो काम के लायक न रह गया हो

ख़राब के कुमाउँनी अर्थ

खराब

  • बुरा, दुष्ट, अपत्तिजनक

ख़राब के गढ़वाली अर्थ

खराब

विशेषण

  • निकृष्ट, बुरा

  • बुरा, निकृष्ट; मर्यादा भ्रष्ट; जो प्रयोग योग्य न रह गया हो

Adjective

  • bad, wicked, spoiled.

  • bad, wicked, spoiled; of no use.

ख़राब के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • बुरा, अनुपयोगी, विकृत

ख़राब के ब्रज अर्थ

खराब

विशेषण

  • बुरा

    उदाहरण
    . या खारिज हाल खाल की खलीली है।

ख़राब के मालवी अर्थ

खराब

  • बुरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा