ख़राद

ख़राद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़राद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का यंत्र जो लकड़ी अथवा धातु की बनी हुई वस्तुओं के बेडौल अंग छीलकर उन्हें सुडौल और चिकना बनाता है, एक औज़ार, चरख, खरसान, रंदा

    विशेष
    . इस पर चढ़ाकर लकड़ी धातु आदि की सतह चिकनी और सुडौल की जाती है। चारपाई के पाए, डिबिया, खिलौने आदि बढ़ई ख़राद ही पर चढ़ाकर सुडौल और चमकीले करते हैं। ठठेरे भी बरतनों को चिकना करने और चमकाने के लिये उन्हें ख़राद पर चढ़ाते हैं।

    उदाहरण
    . मानों खराद चढ़े रवि की किरणों गिरीं आनि सुमेरु के ऊपर।

  • ख़राद का काम करने वाला व्यक्ति
  • ख़रादने का काम

    उदाहरण
    . वह ख़राद में निपुण है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ख़रादने का भाव
  • ख़रादने की क्रिया
  • ढंग, बनावट, गढ़न

ख़राद से संबंधित मुहावरे

ख़राद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lathe

ख़राद के अवधी अर्थ

खराद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़रादने की मशीन

ख़राद के कन्नौजी अर्थ

खराद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का यंत्र जो लकड़ी या धातु की बनी वस्तुओं के बेडौल अंग को छीलकर उन्हें चिकना बना देता है

ख़राद के बुंदेली अर्थ

खराद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक औज़ार जिस पर लकड़ी धातु आदि चिकनी और सुडौल की जाती है

ख़राद के ब्रज अर्थ

खराद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़रादने का यंत्र, लकड़ी, लोहा आदि को चिकना करने का यंत्र विशेष

    उदाहरण
    . याहि खराद्यो खराद चढ़ाइ।


सकर्मक क्रिया

  • कोई चीज़ ख़राद पर चढ़ाकर उसे सुंदर और सुडौल बनाना
  • काँट-छाँटकर ठीक करना

ख़राद के मगही अर्थ

खराद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या धातु को चिकना करने का औज़ार
  • लकड़ी या धातु को चिकनाने की क्रिया
  • बनावट गढ़न, आकृति

ख़राद के मालवी अर्थ

खराद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी, धातु आदि की सतह चिकनी करने या धार बनाने का औज़ार

ख़राद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा