kharak meaning in hindi
खरक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
जंगलों आदि में लकड़ीयों के खंभे गाड़कर और उनमें आड़ी बल्लियाँ बाँधकर घेरा और छाया हुआ स्थान जिनमें गौएँ रखी जाती हैं, इसे कहीं कहीं ड़ाढा भी कहते हैं
उदाहरण
. बछरा सखी एक भग्यो खरका तें महूँ तोहि दौरि पछेरौ कियो । - पशुओं के चरने का स्थान
- चीरे हप पतले बाँसों को बाँधकर बनाया हुआ किवाड़ा जिसे गरीब लोग अपने घरों में लगाते हैं, टट्टर
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'खटक' या 'खड़क'
खरक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखरक के कन्नौजी अर्थ
खरिक
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस, बल्ली आदि से बनाया हुआ गाय रखने का बाड़ा
खरक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोशाला, गाय-भैंस बाँधने का स्थान, खरक जाँनू-ब्याव हैगे स्फुला हो'-लोकगीत (वृ०भा०), ने०-खरक-पशुओं के जमा होने का स्थान
खरक के गढ़वाली अर्थ
- गाय-भैंसों व अन्य पशुओं को रखने का बाड़ा, पशुओं का अस्थायी बाहरी पड़ाव
- cow yard or cattle pound, outdoor shed for cattle.
खरक के ब्रज अर्थ
खरीक
पुल्लिंग
-
पशुओं का बाड़ा , गोशाला
उदाहरण
. छपि छपि अरकन में खपि खरकन में। - गोचर भूमि , चरागाह
अकर्मक क्रिया
-
खट खट की आवाज करना
उदाहरण
. देवलोकहू में अजौं मुगल पठानन के सरजा के सूरन के खग्ग खरकत हैं । -
खटकना, बुरा लगना
उदाहरण
. दिल्ली दहसति चितं चाह खरकति है । -
खडकना
उदाहरण
. त्यों पद्माकर पातहु के खरके कहूँ काँपि उठे छवि छाई। -
खिसकना , भागना
उदाहरण
. भट ख ग खगे खपुवा खरके ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा