खरबूजा

खरबूजा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खरबूजा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गरमी की ऋतु का एक फल विशेष

खरबूजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a musk melon

खरबूजा के हिंदी अर्थ

ख़रबूज़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'ख़रबूज़ा'
  • एक प्रकार की लता से प्राप्त एक गोल, खाद्य फल

    उदाहरण
    . गर्मियों में खरबूजा ज़्यादा मिलता है ।

  • ककड़ी की जाति की एक बेल

    उदाहरण
    . किसान बलुई मिट्टी में खरबूजे की खेती करता है ।

  • ककड़ी की जाति की एक बेल जो ग्रीष्म ऋतु में फल देती है, गरमी के मौसम का एक प्रसिद्ध मीठा फल

खरबूजा से संबंधित मुहावरे

खरबूजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक फल, जो ककड़ी की जाति की बेल में लगता है, यह गोल होता है और पकने पर खुशबूदार और स्वाद में मीठा होता है. खरमकरा- पुं० एक प्रकार की घास

खरबूजा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ककड़ी की जाति का एक गोल मीठा फल

खरबूजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी की जाति का एक गोल फल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा