खरहरा

खरहरा के अर्थ :

खरहरा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताड़ के नस, खजूर, बाँस आदि का झाड़ू, अरहर के डंठल का लंबा झाडू, झाँख
  • घोड़े के बाल साफ़ करने की दाँतदार पंजे के आकार की लोहे अथवा रस्सी की कंघी
  • दीवार साफ़ करने की खुरचनी

खरहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a currycomb

खरहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहठे या अरहर की डंठलों से बना हुआ झाड़ू जिसे झँखरा भी कहते हैं

    उदाहरण
    . वह खरहरे से मैदान बुहार रहा है।

  • एक चौकोर छोटी पटरी जिसमें धातु की बनी हुई छोटे दाँतों की कंघियाँ होती हैं

    विशेष
    . यह घोड़े का बदन खुजलाने और उसमें से गर्द और धूल निकालने के काम में आती है। चमड़े के टुकड़े में एक विशेष प्रकार से लोहे के तार जड़कर भी खरहरा बनाया जाता है।

खरहरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा झाड़ू
  • घोड़े की पीठ साफ़ करने का ब्रश

खरहरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'खरारा'

खरहरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़ू के विकल्प में प्रयुक्त अरहल के डंठल समूह

खरहरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरहर के डंठलों का बना बथान, बहाड़ने वाला झाड़ू

खरहरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरहर के डंठलों की बुहारी
  • घोड़े के बदन की धूल झाड़ने के काम आने वाला काँटेदार लोहे का कंघा

खरहरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खलिहान में अनाज बुहारने वाला बड़ा झाडू

    उदाहरण
    . खरिहान के खरहरा से बहारद।

  • घोड़े के रोएँ साफ़ करने की दाँतेदार कंघी

    उदाहरण
    . घोड़ा के खरहरा मार द।

Noun, Masculine

  • large broom to gather grains in a barnyard.
  • peft; currycomb, toothed brush to cleanse horse fleece.

खरहरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखी भूमि में बुआई

Noun, Masculine

  • sowing in dry land

खरहरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा