ख़रीद

ख़रीद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़रीद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • purchase, buying

ख़रीद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोल लेने की क्रीया , क्रय
  • मोल लिया हुआ पदार्थ , ख़रीदी हुई चीज़

    उदाहरण
    . यह दुशाला पचास रुपए की ख़रीद है।

ख़रीद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़रीद के अवधी अर्थ

खरीद, खरीद, खरीदि, खरीदारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रय

ख़रीद के कन्नौजी अर्थ

खरीद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रय

ख़रीद के कुमाउँनी अर्थ

खरीद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रिया या भाव, जो वस्तु खरीदी जाए, वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु खरीदी क्रय, खरीदने की जाय

ख़रीद के गढ़वाली अर्थ

खरीद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खरीदना, खरीदने की क्रिया

Noun, Feminine

  • purchase, shopping.

ख़रीद के मैथिली अर्थ

खरीद

संज्ञा

  • क्रय, केबाला

Noun

  • purchase.

ख़रीद के मालवी अर्थ

खरीद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोल लेना, क्रय करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में ख़रीद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खरीद - ਖ਼ਰੀਦ

गुजराती अर्थ :

खरीद - ખરીદ

माल - માલ

उर्दू अर्थ :

ख़रीद - خرید

कोंकणी अर्थ :

खरेदी

माल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा