खरिक

खरिक के अर्थ :

खरिक के कन्नौजी अर्थ

  • बाँस, बल्ली आदि से बनाया हुआ गाय रखने का बाड़ा

खरिक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरक

    उदाहरण
    . खरिक खिलावन गाँइनि ठाढ़े। इत नँदलाल ललित लरिका उत गोप महावत ठाढ़े।

खरिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खरिक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-खरख

खरिक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय भैंस बाँधने का स्थान, चरागाह

खरिक के ब्रज अर्थ

खरीक

पुल्लिंग

  • खली

    उदाहरण
    . खरिक खिलावत गाइनि ढाढ़े ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा