खरका

खरका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - खटका

खरका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सींक या लकडी का पतला छोटा टुकड़ा

खरका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'खटका'

    उदाहरण
    . कहै रनधीर भग जाय पात खरका ते। . चीतल चीत हिरंन पाइ खरके भजि जंते।

  • सूखा हुआ या कड़ा तिनका
  • देखिए : 'खरक'
  • सूखी घास आदि का टुकड़ा
  • बाँस आदि के टुकड़े काट और छीलकर बनाया हुआ कड़ा पतला तिनका जो पान आदि में खोंसने के काम आता है

खरका से संबंधित मुहावरे

  • खरका करना

    भोजन के उपरांत दाँतों में फँसे हुए अन्न आदि के कण तिनके से खोदकर बाहर निकालना

खरका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव का एक भाग जो उससे थोड़ी दूर बसा हो, दाँत साफ कटने का औजार

खरका के ब्रज अर्थ

खरीक

पुल्लिंग

  • तिनका

    उदाहरण
    . गुनिन को दारिद गयौ बहि खरीक सो ।

  • दाँतों में से फँसा हुआ तिनका आदि निकालने की तीली या तिनका विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा