ख़सरा

ख़सरा के अर्थ :

ख़सरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • measles
  • a patwari's survey-book (containing an account of the number, area etc. of each field or plot of land)

ख़सरा के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटवारी का एक कागज जिसमें प्रत्येक खेत का नबर, रकबा आदि लिखा रहता है

    उदाहरण
    . किसान लोग बराबर ख़सरा देखा करते हैं।

  • किसी हिसाब किताब का कच्चा चिट्ठा, खर्रा

    उदाहरण
    . उसने हिसाब करने के बाद खसरे को फाड़ दिया।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की खुजली जिससे बहुत कष्ट होता है
  • एक प्रकार का संक्रामक रोग जिसमें शरीर पर बहुत छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं और बहुत खुजली होती है

    उदाहरण
    . वह डाक्टर के पास खसरे का टीका लगवाने गया है ।

  • एक प्रकार का संक्रामक रोग; छोटी चेचक (मसूरिका)

ख़सरा के अवधी अर्थ

खसरा

संज्ञा

  • एक बीमारी, जिसमें छोटे-छोटे दाने सारे शरीर पर हो जाते हैं

संज्ञा

  • पटवारी का एक कागज जो प्रत्येक गाँव के खेतों के सबंध में होता है

ख़सरा के कन्नौजी अर्थ

खसरा

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटवारी या लेखपाल का वह कागज जिसमें प्रत्येक खेत का क्षेत्रफल या नाप-जोख का विवरण लिखा रहता है. 2. हिसाब का कच्चा चिट्ठा. 3. एक प्रकार का संक्रामक रोग जिसमें शरीर पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं

ख़सरा के गढ़वाली अर्थ

खसरा

  • चेचक की बीमारी, छोटी माता

  • भू-स्वामित्व का अधिकारिक पट्टा या विवरण जो राजस्व अधिकारी (पटवारी) के पास रहता है

  • measles.

  • an authentic land record maintained by revenue officials.

ख़सरा के बुंदेली अर्थ

खसरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्ची बही, पटवारी का खेतों का लेखा, बच्चों का एक रोग

ख़सरा के ब्रज अर्थ

खसरा

पुल्लिंग

  • औषधि विशेष

ख़सरा के मगही अर्थ

खसरा

अरबी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का चेचक, दे. 'खेसरा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा