khaT meaning in malvi
खट के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- जल्दी, शीघ्रता, त्वरित, उसी समय, उसी वक्त
खट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- sound produced by the impact of one object on another, sound of knocking, rap
खट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो चीजों के परस्पर टकराने या किसी कड़ी चीज के टूटने से उत्पन्न शब्द
- किसी चीज़ के गिरने या टूटने से उत्पन्न ध्वनि या शब्द
- ठोकने-पीटने से पैदा होने वाली आवाज़
- धातु या लकड़ी की ठोस चीज़ों के टकराने से उत्पन्न ध्वनि
- धातु या लकड़ी की ठोस चीज़ों के टकराने से उत्पन्न ध्वनि, दो वस्तुओं के टकराने अथवा एक वस्तु को दूसरी वस्तु से मारने पर होनेवाला शब्द, ठोकने-पीटने से पैदा होने वाली आवाज़, किसी चीज़ के गिरने या टूटने से उत्पन्न ध्वनि या शब्द
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- खाट शब्द का समास में व्यवहृत रूप, जैसे—खटमल, खटवारी, छपरखट आदि
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कफ, बलगम
- अंधा कूआँ
- घूसा, मुक्का
- एक प्रकार की सुगंधित घास
- कुल्हाड़ी
- हल
-
षाडव जाति का एक राग
विशेष
. यह दीपक राग का पुत्र माना जाता है । इसके गाने का समय प्रातः काल एक दंड से पाँच दंड तक है । इसमें मध्य स्वर वादी होता है । कोई कोई इसे आसावरी, ललित टोडी, भैरवी आदि रागिनियों से उत्पन्न संकर राग मानते हैं । -
षट् , छह की संख्या
उदाहरण
. खट सरदार नमीठ खडग्गे । . येक बार रहस्युँ खट मास । - छोटा कुल्हाड़ा
- थूकने या खाँसने के समय मुँह से निकलने वाला गाढ़ा लसदार पदार्थ
खट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखट से संबंधित मुहावरे
खट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो पदार्थों के टकराने का शब्द
खट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दो ठोस वस्तुओं के टकराने से उत्पन्न ध्वनि
Noun, Feminine
- sound produced by striking of two objects.
खट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टूटने, टकराने या ठोकने पीटने का शब्द
खट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
छह अवगुण (काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मात्सर्य )
उदाहरण
. बिसुधि समुझि खटखोटे ठगिया सरबस लेत छुड़ाय।
सकर्मक क्रिया
-
खटना, अधिक मेहनत करना
उदाहरण
. ब्रज मैं तिहारी कला नैकु खटिहै नहीं ।
खट के मगही अर्थ
संज्ञा
- दो वस्तुओं के टकराने के शब्द; कड़ी वस्तु के गिरने या टूटने की आवाज; यौगिक शब्दों में खाट का लघुरूप यथा खट-पारु; (षट) छ: की संख्या
खट के मैथिली अर्थ
ध्वन्यनुकरण
- ओ ध्वनि जेहन काठ पर चोट देने होइछ
Onomatopoeia
- clattering sound.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा