खटपाटी

खटपाटी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खटपाटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाट की पाटी

    उदाहरण
    . लचि लाय रही खटपाटी करौट लै मानो महोदधि को तट ज्यों । कटु बोल सुनो पटुता मुख की पदु दै पलटी पलटी पर ज्यों ।

खटपाटी से संबंधित मुहावरे

खटपाटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • one side of a bedstead

खटपाटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारपाई की पाटी, खाट की पट्टिका,

    उदाहरण
    . उदा. खटपाटी लेबो-क्रि. रूठकर चुपचाप कहीं बैठ या लेट जाना, . उदा. जो पिय वियोग में खटपाटी लयँ परी धरै, संजई से खटपाटी लैलई करी न संजावाती,

खटपाटी के ब्रज अर्थ

खटवाटी

स्त्रीलिंग

  • खाट की पाटी ; अप्रसन्नता सूचक कृत्य

    उदाहरण
    . लोटि लौटि परति करोंट खटपाटी ले ले ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा