khaTaa.ii me.n Daalnaa meaning in english
खटाई में डालना के अँग्रेज़ी अर्थ
- to throw cold water on
- to keep in a state of suspense, to shilly-shally
खटाई में डालना के हिंदी अर्थ
-
ऐसी युक्ति या बहाना करना जिससे कोई काम बहुत दिनों तक व्यर्थ लटका रह जाए, झमेले में डालना, दुविधा में डालना, कुछ निर्णय न करना
विशेष
. सुनार लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे ग्राहक को प्रायः दौड़ाया या लौटाया करते हैं। इसके लिए वे बहाना बनाते हैं कि गहना तो बन गया है, लेकिन उसे साफ़ करने के लिए कुछ समय के लिए खटाई में डाला हुआ है जिससे उसकी मैल कट जाए। उनकी इसी युक्ति से यह मुहावरा बना है।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा