खटक

खटक के अर्थ :

खटक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खटकने की क्रिया या भाव, खटका, आशंका, चिन्ता

खटक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an apprehension, misgiving
  • a lurking hitch (in the mind)
  • pinch

खटक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खटकना का भाव
  • खटका
  • खटकने की क्रिया या भाव
  • आशंका; खटका
  • खट की आवाज़
  • खटकने वाला तत्त्व या बात

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शादी विवाह करनेवाला, घटक
  • आधी खुली मुट्ठी
  • घूसा, मुष्टि

खटक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खटके का शब्द

खटक के अवधी अर्थ

खटका, खुटका

संज्ञा

  • संदेह, चिंता

खटक के कुमाउँनी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खटखट की ध्वनि, खट की ध्वनि से किसी वस्तु का टूटना, खुलना या जमीन पर गिरना;

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खटका, शत्रुता, बैर

    उदाहरण
    . 'अज्याल अरि खटिक रे'

  • आजकल उनकी नहीं बन रही है

खटक के गढ़वाली अर्थ

खटकु, खटका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'खट' की आवाज, खटका; भय, डर; चिंता आशंका; चिटकनी

Noun, Masculine

  • the sound of knocking, a click; apprehension, fear, suspicion, a sound of click; bolt of a door.

खटक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आहट ; कसक , खलन

    उदाहरण
    . तृपित धरा अंग अंग फूलनि मन गई बिरह की खटक ।

  • आहट होना; खटकना, बुरा लगना

    उदाहरण
    . बल मोहन खटकत वाकै मन , आजु कही यह बात ।

  • परस्पर झगड़ा होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा