KHatam honaa meaning in hindi
ख़तम होना के हिंदी अर्थ
-
मर जाना, प्राण निकल जाना
उदाहरण
. दुर्घटना में घायल व्यक्ति ख़तम हो गया है।
सकर्मक क्रिया
-
किसी चलते हुए कार्य या व्यवहार का इस प्रकार अंत या समाप्त हो जाना कि उसकी सब क्रियाएँ बिल्कुल बंद हो जाएँ
उदाहरण
. गाँव का पुराना स्कूल ख़तम हो गया है। -
किसी काम या वस्तु आदि का अंत होना
उदाहरण
. यह काम अगले महीने ख़तम हो जाएगा। -
काम-काज का बंद या ख़त्म होना
उदाहरण
. बाज़ार ख़तम हो गया है। -
किसी प्रथा का अंत होना
उदाहरण
. आज समाज से सतीप्रथा पूर्णतः ख़तम हो गई है। -
निकल जाने देना
उदाहरण
. इस संस्था से आपकी सदस्यता ख़तम हुई। -
किसी कार्य आदि का पूर्ण होना
उदाहरण
. लड़की की शादी अच्छे से ख़तम हो गई। -
किसी वस्तु के उपयोग से उसका न रहना
उदाहरण
. बोतल का पानी ख़तम हो गया है।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा